फाइन आर्ट्स मिलेंगे करियर के कई रंग



फाइन आर्ट्स अब तक एक परंपरागत विषय माना जाता है।लेकिन डिजिटल तकनीक के इस दौर में और इंटरनेट के प्रसार से फाइन आर्ट्स से जुड़े बाजार का विस्तार हुआ है। एनिमेशन जैसे कई अन्य क्षेत्रों में इस विषय के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं।
अगर आप डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या बैंकिंग जैसे प्रचलित क्षेत्रों में अपना करियर नही बनाना चाहते है और आपका मन कलात्मक कार्यों जैसे पेंटिंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी में रमता है तो आप फाइन आर्ट्स में करियर बना कर खुद को सफलता के चरन तक पहुंचा सकते है। इसका कारण यह है कि वर्तमान समय में इंटरनेट के प्रसार से फाइन आर्ट्स से जुड़े बाजार में तेजी आई है। आज भारतीय फाइन आर्ट्स का बाजार सात हजार करोड़ रूपयों का है। जब आपकी रुचि आपका काम बनती है, तो आप उसमें बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। अगर यह कहा जाए कि आज के दौर में यह करियर के लिहाज से एक प्रचलित विषय बन गया है, तो गलत न होगा। वर्तमान में इसमें बहुत विकल्प हैं। एडवर्टाइजिंग एजेंसी से लेकर अखबार के दफ्तर तक में डिजाइनर्स की जरूरत होती हैं।
क्या है फाइन आर्ट्स
फाइन आर्ट विषय के अंतर्गत छात्रों को अपनी कल्पनाशीलता के माध्यम से किसी भी मिट्टी को खूबसूरत आकार दे देने, कच्ची मिट्टी को खूबसूरत  आकार दे देने, किसी खूबसूरत चीज को और ज्यादा खूबसूरत बना देने की कला में विस्तार करना सिखाया जाता है।यंहा स्किल और रचनात्मकता का अद्भुत सम्मिश्रण होता है। चूंकि फाइन आर्ट्स में  विजुअल और परफॉर्मिंग, दोनों आयाम शामिल हैं, इसलिए इसके पाठ्यक्रम में विधार्थियों को पेंटिंग, स्कल्पटिंग (मूर्ति कला); अप्लाइड आट्रस, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, ड्रामा, म्यूजिक और पॉटरी जैसे कई सृजनात्मक विषयों की जानकारी दी जाती है।

कैसे बढा़एं कदम
इस क्षेत्र में पढा़ई करके अपना स्किल और रचनात्मकता को बढा़ सकते हैं।फाइन आर्ट में ग्रेजुएट, पीजी और डिप्लोमा कोर्स होते है। बारहवीं क्लास करने के बाद आप बीएफए (बैचलर इन फाइन आट्रस ) कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद  आप इसी में एमएफए, एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं। बीएफए कोर्स के दौरान विशेषज्ञता प्राप्त करने के विकल्प दिए जाते हैं।










 Namaskar doston me hu Abhishek sharma, aap pad rhe hai meri post to Friend's agar apko meri ye find art se related post Hindi me achchhi lagi ho to please like ya unlike kare and comment jarur karke btaye meri agli video ke bare me ki video kis topic pr honi chaiye.. 
Please fellow me. 👇👇👇👇



YouTube Channel -> https://m.youtube.com/channel/UCLtf88R0Wx206hJCtywTuvw

Twitter => https://mobile.twitter.com/account

Facebook -> https://m.facebook.com/profile.php?ref=bookmarks

Instagram -> https://www.instagram.com/abhisheksharma6955/

Comments