फाइन आर्ट्स मिलेंगे करियर के कई रंग
फाइन आर्ट्स अब तक एक परंपरागत विषय माना जाता है।लेकिन डिजिटल तकनीक के इस दौर में और इंटरनेट के प्रसार से फाइन आर्ट्स से जुड़े बाजार का विस्तार हुआ है। एनिमेशन जैसे कई अन्य क्षेत्रों में इस विषय के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। अगर आप डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या बैंकिंग जैसे प्रचलित क्षेत्रों में अपना करियर नही बनाना चाहते है और आपका मन कलात्मक कार्यों जैसे पेंटिंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी में रमता है तो आप फाइन आर्ट्स में करियर बना कर खुद को सफलता के चरन तक पहुंचा सकते है। इसका कारण यह है कि वर्तमान समय में इंटरनेट के प्रसार से फाइन आर्ट्स से जुड़े बाजार में तेजी आई है। आज भारतीय फाइन आर्ट्स का बाजार सात हजार करोड़ रूपयों का है। जब आपकी रुचि आपका काम बनती है, तो आप उसमें बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। अगर यह कहा जाए कि आज के दौर में यह करियर के लिहाज से एक प्रचलित विषय बन गया है, तो गलत न होगा। वर्तमान में इसमें बहुत विकल्प हैं। एडवर्टाइजिंग एजेंसी से लेकर अखबार के दफ्तर तक में डिजाइनर्स की जरूरत होती हैं। क्या है फाइन आर्ट्स फाइन आर्ट विषय के अंतर्गत छात्रों को अपनी कल्पनाशीलता...