Posts

Showing posts from November, 2018

फाइन आर्ट्स मिलेंगे करियर के कई रंग

Image
फाइन आर्ट्स अब तक एक परंपरागत विषय माना जाता है।लेकिन डिजिटल तकनीक के इस दौर में और इंटरनेट के प्रसार से फाइन आर्ट्स से जुड़े बाजार का विस्तार हुआ है। एनिमेशन जैसे कई अन्य क्षेत्रों में इस विषय के युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हुए हैं। अगर आप डॉक्टरी, इंजीनियरिंग या बैंकिंग जैसे प्रचलित क्षेत्रों में अपना करियर नही बनाना चाहते है और आपका मन कलात्मक कार्यों जैसे पेंटिंग, मूर्तिकला, फोटोग्राफी में रमता है तो आप फाइन आर्ट्स में करियर बना कर खुद को सफलता के चरन तक पहुंचा सकते है। इसका कारण यह है कि वर्तमान समय में इंटरनेट के प्रसार से फाइन आर्ट्स से जुड़े बाजार में तेजी आई है। आज भारतीय फाइन आर्ट्स का बाजार सात हजार करोड़ रूपयों का है। जब आपकी रुचि आपका काम बनती है, तो आप उसमें बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। अगर यह कहा जाए कि आज के दौर में यह करियर के लिहाज से एक प्रचलित विषय बन गया है, तो गलत न होगा। वर्तमान में इसमें बहुत विकल्प हैं। एडवर्टाइजिंग एजेंसी से लेकर अखबार के दफ्तर तक में डिजाइनर्स की जरूरत होती हैं। क्या है फाइन आर्ट्स फाइन आर्ट विषय के अंतर्गत छात्रों को अपनी कल्पनाशीलता...

शांति मतलब हर स्थिति में संतुलन

Image
एक राजा ने घोषणा की कि जो कलाकार शांति को दर्शाने वाला सबसे अच्छा चित्र बनाएगा, उसे इनाम दिया जाएगा। यह सुन शांति का चित्र बनाने के लिए कई कलाकारों ने कोशिश की।राजा ने सभी चित्रों को देखा, उनमें से उसे सिर्फ दो ही चित्र पसंद आए, लेकिन उसे उन दोनों में से सिर्फ एट चित्र को ही चुनना था। पहला चित्र, एक शांत झील को दर्शाता था। उस झील के आसपास हरियाली थी, उसके चारों तरफ पहाड़ खड़े हुए थे, उसके ऊपर नीला आसमान और सफेद बादल दमक रहे थे। जिसने भी उस खूबसूरत चित्र को देखा, उसे लगा कि वही सबसे अच्छा चित्र हैं। दूसरे चित्र में भी पहाड़ बने हुए थे, लेकिन वह हरियाली विहीन थे। पहाड़ के ऊपर काला आकाश भयंकर रूप लिए हुए था, जिसमें बिजली रही थी और तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी। उस पहाड़ के बीच में एक झरना बह रहा था। झरने के साथ छोटी-छोटी झाड़ियां थीं, जिसमें एक चिडिया ने अपना घोसला बनाया हुआ था। राजा को लगा, उस भयंकर झरने और झाड़ियों के बीच एक चिडिया का घोसला शांति को दर्शाता है। राजा ने दूसरे चित्र को ही सबसे अच्छा माना। सबके मन में उत्सुकता जगी कि राजा ने क्यों दूसरे चित्र को चुना, जबकि पहला वाला चित...

Hard work is the key of success

हर एक बच्चा खास होता है बस उस बच्चे की खासियत को पहचानने वाली आपकी नजर होनी चाहिए। आपको ये नहीं देना चाहिए कि वो बंदा या बंदी दुनिया को किस नजर से देखते है बल्कि आपको ये सोचना चाहिए कि आप दुनिया को किस प्रकार देखते है या किस प्रकार जीते है और सबसे महत्वपूर्ण की आप दुनिया को किस नजरिये से सभी को देखते हैं। धन्यवाद दोस्तो अगर मेरी post achchi lagi ho to mujhe fellow kare Please abhishek.sharma.7433@gmail.com

मनुष्य में ही है परमात्मा का वास

Image
अगर आप भाव में भर कर परमात्मा का वंदन करते है, तो उसे पाने के लिये आपको कहीं और जाने की जरूरत नही।परमात्मा को एक बार जान लिया, तो उसका अस्तित्व आपको हर दिशा में महसूस होने लगेगा।आपको अपना शरीर मंदिर जैसा लगने लगेगा, क्योंकि आपके रूप मे स्वयं परमात्मा ने एक मूर्ति गढी़ है।